हाइपर लिंकिंग नीति होम हाइपर लिंकिंग नीति

बाहरी वेबसाइटों / पोर्टलों से लिंक

इस वेबसाइट में कई जगहों पर आपको अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिए लिंक मिल सकता है। यह लिंक आपकी सुविधा के लिए लगाए गए हैं। मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार इस वेबसाइट से जुडी हुई वेबसाइट के सामग्री और विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है तथा यह जरुरी नहीं है की विभाग उनमें प्रकट दृष्टिकोणों का समर्थन करता हो। अतः वेबसाइट में मात्र किसी लिंक या किसी वेबसाइट के सूचीकरण को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाए। हम इस बात का आश्वासन नहीं देते हैं की यह लिंक हर समय काम करेंगे तथा हमारा जुड़े पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों द्वारा मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार विभाग के लिए लिंक

किसी भी वेबसाइट / पोर्टल से इस वेबसाइट में हाइपरलिंक प्रत्यक्ष करने के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। इस अनुमति को प्राप्त करने के लिए मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार को निवेदन द्वारा हाइपरलिंक किये जाने वाले पृष्ठों की भाषा एवं स्वरुप की सूची प्राप्त कराना अनिवार्य है।